Breaking News

इण्डिया फ्रीडम रन का किया आयोजन

देहरादून:  आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 के आयोजन के लिए भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली एवं खेल निदेशालय के निर्देशों के अनुपालन में आजादी अमृत महोत्सव पर कोविड-19 संक्रमण के लिए जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आज 18 से 65 वर्ष की आयु के पुरूष एवं महिला वर्ग की इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन मिलन केन्द्र (पुराना पंचायत घर) निकट आईटी पार्क देहरादून में किया गया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई ने अवगत कराया कि फ्रीडम रन 2.0 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री दर्शन सिंह बाजवा (आयु 92 वर्ष ) पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट ने प्रतियोगियों को झण्डा दिखाकर किया। उक्त इण्डिया फ्रीडम रन पंचायत घर से प्रारम्भ होकर उषा चौक होती हुई वापस पंचायत घर में समाप्त हुई।

पुरूष वर्म में क्रमवार रिंकू सिंह, ऋषभ रावत, भारत, सुनील, रोहन सेमवाल, राहुल नेगी, मनीष कुमार, सुमित सेमवाल, विवेक, विवेक, अभिषेक मौर्य तथा महिला वर्ग में क्रमवार माधवी सैनी, करिश्मा चौहान, प्रियंका पाण्डे, शालिनी राणा, सायना, गीता देवी, निधि कैन्तौला, संख्या, संजना पंवार रहे जिन्हें पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर निदेशक युवा कल्याण जी.एस रावत, संयुक्त निदेशक खेल एस के कार्की, राष्ट्रीय टेबल टैनिस संघ के पििब्लसिटी कमेटी के चौयरमैन एवं अध्यक्ष उत्तराखण्ड टेबल टेनिस संघ चेतन गुरूंग, जिला युवा कल्याण अधिकारी पी.सी सती, प्रमोद पाण्डेय, सचिव उत्तराखण्ड एथलेटिक संघ के.जे.एस कलसी, सचिव बैडमिंटन संघ नवनीत सेठी, कुमार थापा, संजीव डोभाल एवं खेल विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।