Breaking News

छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की रखी मांग

ऋषिकेश: विभिन्न मांगों को लेकर छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को वीर शहीद केसरीचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के प्राचार्य प्रो. जीआए सेमवाल को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट ने कहा कि महाविद्यालय में प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाए। प्राचार्य ने मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

स्नातक कला संकाय में भूगोल, फाइन आर्टस, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, सेना विज्ञान और विज्ञान संकाय में कंप्यूटर साइंस का विषय खोला जाए। स्नातकोत्तर कला संकाय में शिक्षा शास्त्र, संस्कृत, मानव विज्ञान, अर्थशास्त्र तथा विज्ञान संकाय में वनस्पति व जंतु विज्ञान विषय नहीं है। इस कारण इन विषयों की पढ़ाई के लिए छात्रों को देहरादून जाना पड़ता है। उन्होंने तीनों संकाय में सेक्शन बढ़ाने की मांग की। कहा कि बीएड को स्ववित्त पोषित की बजाय राजकीय घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो महाविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रियांशु चौहान, रोहन सप्पल, राहुल तोमर, विक्की पंवार, सुशांत कुमार, विशाल वर्मा, प्रियांशु आदि शामिल रहे।