Breaking News

कोरोना महामारी में मदद कर रहे नवयुवक

देहरादून:  प्रदेश में बढ रही महामारी से गरीब तबका भुखमरी के कगार पर पहुँच चुका है,खनाबदोष और फुटपाथों झुग्गी झोपडी़ में रहने वाले लोगों पर कोरौना बीमारी के कारण रोजी रोटी मुहाल नहीं हो पा रही,ऐसे में शहर के युवाओं ने मिलकर अपनी हैसियत के अनुसार मलिन बस्तियों में भोजन हेतु खाध सामग्री बितरित की समाज सेवी प्रर्साँन्त काँडपाल,हिमाँशू उनियाल,दिग्विजय ,ने मिलकर 20 किलो राशन का पैकिट बनाकर जरूरत मँन्दों को घर घर जाकर बितरित की।

प्रशाँन्त काँडपाल बताते हैं कि उन्होने इन्द्रानगर,मद्रासी कालोनी,रेलवे स्टेशन के पास खाध सामग्री बितरित की साथ ही अपने पहाडी़ क्षेत्रों में भी यह कार्य किया जा रहा जिसमें रूद्रप्रयाग जनपद में उन्होंने राशन के पैकिट भिजवाए हैं।सभी सदस्यों का कहना था वो अपनी हैसियत के अनुसार अलग अलग प्रभावित क्षेत्रों में यह मदद आपसी सहयोग से भेज रहे हैं।