Breaking News

पर्वतीय इलाकों में मौसम ने बदली करवट, मैदानों में भी जल्द मिलेगी राहत

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है। बदरीनाथ और केदारनाथ में चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ।

वहीं, चारों धामों के साथ ही निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हालांकि, देहरादून समेत मैदानी इलाकों में उमस और गर्मी बरकरार है। तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है।

लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने रविवार से मैदानों में राहत मिलने की संभावना जताई है।

प्रदेश में कई दिनों से मौसम शुष्क रहने के चलते भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। खासकर मैदानी इलाकों में लू के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में अगले कुछ दिन हल्की बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मैदानी इलाकों में भी रविवार से कुछ राहत मिल सकती है।

इस दौरान देहरादून और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वी, नैनीताल और चंपावत में भी बौछारें पड़ सकती हैं।