Breaking News

वन्य जीवों एवंम वन संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन

चमोली गोपेश्वर: नगर में पर्यावरण संरक्षण एवंम वन्य जीवों पर एक सूक्ष्म गोष्टी का आयोजन सर्वोदय भवन में किया गयाI सीपीबी पर्यावरण संस्थान के दिशा निर्देशन में गोष्ठी का आयोजन हुआI

इस दौरान सीपीबी के विनय सेमवाल ने वनों में हो रहे वृक्षों के दोहन पर चिन्ता ब्यक्त की और फलदार वृक्षों को वन क्षेत्र में रोपने की बात कही, समाजिक कार्यकर्ता प्रमोद बिष्ट ने नगर क्षेत्र में, बंदरों और लंगूरों के आतंक पर चिन्ता जताईI कहा गोपेश्वर नगर में आए दिन बंदरों का उत्पात मचाया रहता है, बच्चों और महिलाओं पर भी अब ये हमला करने लगे हैं। इस सँबध में कई बार वन विभाग और नगर पालिका को बताया गया लेकिन दोनों ही जंगली जानवरों बंदर लंगूरों को रोकने में नाकाम रहे हैं

बैठक में वरिष्ट नेता धीरेन्द्र गरोडि़या ने प्रशासन से ठोस कार्यवाही करने की बात कही। इस अवसर पर मनोज तिवारी,गोविन्द सजवाण,वरिष्ट नेता ओमप्रकाश नेगी आदि मौजूद रहे।