Breaking News

अर्ध सरकारी सकूलों में शिक्षकों की नियुक्ति न होने से हो रही है छात्रों को भारी परेशानी

चमोली: चमोली जनपद के जिला पँचायत सदस्य और काँग्रेस नेता देवी जोशी का कहना है कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों का हाल कुछ ठीक नही है।दूरस्त पर्वतीय क्षेत्र के सरकारी,अर्ध सरकारी सकूलों में शिक्षकों की नियुक्ति न होने से  छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।चमोली जनपद में अर्ध सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती हेतु पिछले वर्ष साक्षात्कार होने के बावजूद एक वर्ष बीत जाने पर भी इन स्कूलों में शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दी गयी है।

सरकार बार बार स्कूलों की स्थिति सुधारने के महज खोखले दावे करती है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष कोरौना महामारी के कारण छात्र छात्राओं का भविष्य चौपट हुआ और इस वर्ष सरकार नियुक्तियों में लापरवाही कर रही है जिससे एल टी,और प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति नहीं हो पा रही है।  इसका खमियाजा दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण छात्र छात्राओं को भुगतना पढ़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शिक्षक विहीन विधालयों में अविलम्ब नियुक्ति आदेश जारी करे ।