Breaking News

नेशनल हैंडलूम एक्सपो मेले का पांचवां दिन, लोग जमकर कर रहे खरीददारी

देहरादून: राजधानी के रेस कोर्स प्ले ग्राउंड में चल रहे नेशनल हैंडलूम एक्सपो मेले का पांचवा दिन है| मेले में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है|

नेशनल हैंडलूम एक्सपो मैं गोदंबरी उद्यम अपने 100% सूती हथकरघा कपड़ों के साथ हमारे जीवन को और अधिक जीवंत और रंगीन बनाते हुए रंग बुनते हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी टीम में कुल 16 सदस्य कार्यरत हैं, और उनमें से अधिकतर महिलाएं हैं। हमारा मुख्य ध्यान हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा देना और रोजगार पैदा करके अपने आसपास की सभी महिलाओं को प्रेरित करना है।

बताया कि हमारे पास होम फर्निशिंग (बेडशीट), हथकरघा कपड़े, शर्ट, कुर्ता, सूती हाथ की कढ़ाई वाले स्टोल, तौलिये, टॉप, आदि बनाने में विभिन्न प्रकार के उत्पाद हैं। कर्नाटक की सिल्क किरासन जिसमें महेश्वरी सिल्क कैप्सूल चीन रोज आम पाती प्रिंटेड सिल्क कॉटन कांजीवरम सिल्क 40000 तक की साड़ी आदि उपलब्ध है, जो कि कस्टमर यहां पर आकर बहुत पसंद कर रहा है|कहा नेशनल हैंडलूम एक्सपो का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, और यहां पर खूब खरीदारी करते हैं,

मेला 5 जून तक चलेगा साथ ही हर रोज संस्कृति विभाग द्वारा गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी व अन्य कलाकारों के साथ यहां पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है, शनिवार को दानपुर लोक कला संस्कृति संगम द्वारा यहां पर एक खास सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा|

मेले में उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ियां दरी कालीन राजस्थान की जयपुरी चादरे बिहार की टसर एवं भागलपुरी ड्रेस मैटेरियल एवं साड़ियां कर्नाटक की कांजीवरम सिल्क साड़ियां पश्चिम बंगाल की बालचोरी साड़ियां आंध्र प्रदेश कि सिल्क साड़ियां मध्य प्रदेश की चंदेरी एवं महेश्वरी साड़ियां बेडशीट मफलर खादी ड्रेस मैटेरियल उत्पाद उपलब्ध है साथ ही इस मेले में खाने की जैसे गढ़वाली राजस्थानी आदि उपलब्ध है|

मेले की खास बात यह है कि यहां लोगों द्वारा बनाए गए विशेष हाथ की कारीगरी वाली अलग-अलग वस्तुएं उपलब्ध है|

उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल ने बताया कि यहां पर हर सुविधा के लिए जैसे कि बंगाल कर्नाटक और पहाड़ी टोपी पहाड़ी डालें पहाड़ी खाना राजस्थानी फूड उपलब्ध हैं|