Breaking News

लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री धामी का नया ‘अवतार’

देहरादून। सीएम धामी इन दिनों कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। सचिवालय और फाइलों से दूर सीएम धामी का ये अनोखा अंदाज हर किसी को भा रहा है। कहीं वह ग्रामीणों के बीच चक्की पीसते दिख रहे हैं तो कहीं सिल बट्टा पर चटनी पीसते। सीएम लोहाघाट में लोहा पीटते दिखे तो हरिद्वार में वह कुम्हार के चाक पर बर्तन बनाते भी दिखाई दिए। पिथौरागढ़ में वह स्थानीय लोगों के साथ उन्होंने ऊन काती।

दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए उत्तराखंड में सरकार और संगठन के मोर्चे पर अभियान तेज हो गए हैं। सरकार का मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संभाल रखा है। धामी पिछले दो महीनों से इस मोर्चे पर काफी सक्रिय हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, नीतियों और जनहित से जुड़े फैसलों को लेकर वे जनता के बीच में जा रहे हैं। राज्य के तकरीबन सभी जिलों का वह दौरा कर चुके हैं। अपने इन दौरों से उन्होंने सबका ध्यान इसलिए भी अपनी ओर खींचा क्योंकि हर जिले में उनके दौरे की थीम मातृशक्ति पर केंद्रित है। बीते दिनों ईजा-बैंणी महोत्सव, नंदा गौरा महोत्सव, मातृशक्ति महोत्सव और संग्ज्यू में धामी की धमक दिखी।