Breaking News

वातावरण के प्रति जनजागरूकता जरूरी – प्रो०दास

देहरादून।  आजकल लगातार जंगलों में आग लगने से जँगल धू धू कर जल रहे हैं,जिससे समूचा वातावरण दूषित हो रहा है।समाजसेवी प्रोफेसर मिहिर दास कहते हैं जब तक मनुष्य वातावरण के प्रति जागरुक नहीं होगा वातावरण दूषित होता रहेगा,पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी से एक वरष पूर्व सेवानिवृत्त हुए दास बताते हैं वो छात्रों को जल,और वातावरण के प्रति जानकारियाँ देते हैं अब तक 4कालेजों के 600 छात्रों का सेमिनार करवा चुके हैं।

इस सँबध में उन्होंने आई ए एस अधिकारियों,से भी मुलाकातें की और महामहिम पूर्व राज्यपाल से भी मिल चुके हैं। स्वामी विवेकानन्द कालेजों में  ब्याख्यायान दे चुके हैं। प्रो0 दास कहते हैं जन जागरुकता लाकर वृक्षारोपण कर और आपसी सामंन्जस्य से वातावरण का अनुकूलन होगा।प्रो0 दास अपनी मैडम के साथ सिटी हार्ट अस्पताल में डा0 संजय गाँधी से स्वास्थ्य परामर्श हेतु आ रखे थे जहाँ अमर उत्तराखँड से उनकी मुलाकात हुई ।