Breaking News

एक ही उपभोक्ता से दो अलग-अलग नामों के उपभोक्ता का बिल,मामला दर्ज

चमोली:  आयोजित शिविर में मंच के समक्ष एक अनोखा मामला दर्ज हुआ है । जो ऊर्जा निगम की लापरवाई का एक जीता जागता उदाहरण आज उजागर हुआ है । दरअसल एक उपभोक्ता को लगातार 3 वर्षों से दो अलग-अलग नाम से बिल आ रहा है । जबकि कनेक्शन नम्बर एक ही है ।
यहां बताते चलें कि ग्राम लासी के उपभोक्ता कोतवाल सिंह को दो अलग-अलग नाम कुताल सिंह व कोतवाल सिंह के नाम से हर बार दो अलग-अलग बिल आ रहे हैं । वह उनसे विद्युत विभाग द्वारा जबरन 36 हजार और 24 हजार के बिल भी जमा कराए गए और फिर एक और नोटिस थमा दिया ।
जब कोतवाल सिंह ने कुताल सिंह के नाम के दूसरे बिल को अपना न बताते हुए जमा नहीं किया तो विभाग ने पूर्व उपभोक्ता के कनेक्शन ही काट दिया था । अब कोतवाल सिंह को घर में रोशनी के लिए मजबूर होकर अपने अलावा हर बार कुताल सिंह नॉयम के दूसरे उपभोक्ता का भी बिल जमा करना पड़ रहा है ।
इस शिकायत पर सदस्य शशि भूषण मैठाणी ने भी आश्चर्यजनक बताया और इसे विभाग की घोर लापरवाई माना है । उन्होंने कहा कि तीन साल से विभाग उपभोक्ता से एक ऐसे आदमी का बिल जमा करवा रहा है जो धरातल पर है ही नहीं ।
हालांकि मैठाणी ने उपभोक्ता कोतवाल सिंह की शिकायत को प्राथमिकता से दर्ज करने का निर्देश दिया है । अगले 30 से 60 दिनों के भीतर मामले को समाधान करने का भरोषा उपभोक्ता दिया है ।