Breaking News

वैलेन्टिस हास्पीटल में होगा केंन्सर का उपचार

देहरादून: प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में वैलेन्टिस हास्पीटल मेरठ के चिकित्सकडा.अमित जैन ने कहा कैन्सर वीमारी का उपचार जो आम मरीजों के लिए बहुत महँगा था अब भारत की पहली रौबोटिक रेडियो थेरैपी साइबर नाईफ-s7मशीन द्वारा उपचार होगा। इससे ब्रैस्ट,फेफडे़,छाती,प्रोस्टेट,लीवर,जैसे केंन्सर का उपचार किया जाएगा।

डा. जैन ने बताया 22cm के ट्यूमर वाले मरीज का ईलाज वैलेन्टिस केन्सर हास्पीटल मवाना रोड़ मेरठ में किया जा चुका है।अब तक100 से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुका है।ये मशीन उत्तर प्रदेश और उत्तराखँड के निवासियों के लिए उम्मीद की नयी किरण लायी है।

हास्पीटल में मरीजों के उपचार में सरकार द्वारा जारी आयुष्मान कार्ड पर उपचार करवानै की उचित सुविधा है।पत्रकार वार्ता में डा अमित जैन डा दिनेश सिंह डा अभिजीत कोटावागी मौजूद रहे।