Breaking News

दिव्यांगजनों के लिए सरकारी दफ्तरों में मिलेगी व्हीलचेयरः डीएम


उत्तरकाशी:  दिव्यांगजनों के लिए सरकारी दफ्तरों में अब व्हीलचेयर उपलब्ध रहेगी। जरूरत पड़ने पर दिव्यांगजन इसका उपयोग कर सकेंगे।
गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनसामान्य से जुड़े विभिन्न विभागों को व्हीलचेयर वितरित की।

जिसमें पुलिस, वन, पर्यटन, शिक्षा विभाग,स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, महिला एंव बाल विकास, कोषागार, सेवायोजन, जिला उद्योग केंद्र, राजकीय पॉलिटेक्निक, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,तहसील कार्यालय भटवाड़ी, डुंडा,खंड विकास अधिकारी कार्यालय भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़ शामिल है।

जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों के लिए कार्यालयों में सुगम आवागमन के साथ ही व्हीलचेयर के रख रखाव के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद कुमार सेमल्टी, वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम, आपद प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।