Breaking News

पैसों के लिए यूपी और दिल्ली की परिसंपत्तियां बेचेगा परिवहन निगम, कर्मचारियों को कई महीनों से नहीं मिला वेतन

-कोरोना काल में बसों को संचालन रहा ठप
-मंत्री बोले अपने खर्चो में कटौती करे परिवहन निगम

हल्द्वानी:  उत्तराखंड परिवहन निगम की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन तक नहीं मिल पाया है। कोरोना काल में बसों का संचालन ठप रहा, जिस वजह से परिवहन निगम की हालत और खस्ता हो गई है। ऐसे में परिवहन निगम अब उत्तर प्रदेश और दिल्ली की अपनी परिसंपत्तियों को बेचकर अपनी आर्थिकी मजबूत करेगा। उधर, हाईकोर्ट ने भी परिवहन निगम के अन्य राज्यों की संपत्ति के बंटवारे को लेकर सरकार से जवाब मांगा है।

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि रोडवेज की स्थिति पहले ही काफी खराब थी। कोरोना काल के चलते बसों का संचालन ठप हो गया, जिससे परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति और खराब हो गई है। कर्मचारियों को तनख्वाह देने तक के पैसे नहीं हैं। ऐसे में अब परिवहन निगम को निर्देशित किया गया है कि अपने खर्च में कटौती करें।

इसके अलावा परिवहन निगम की उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पड़ी संपत्तियों का बंटवारा कर, उससे मिलने वाले पैसे से आर्थिक स्थिति को मजबूत करने को कहा गया है। इसको लेकर दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है। यशपाल आर्य ने कहा है कि निगम के सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने काम को मेहनत और लगन से करें, जिससे कि निगम के होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सके।

यशपाल आर्य ने कहा है इसके अलावा आमदनी वाली सड़कों पर नई बसों का संचालन करने का भी प्रावधान तैयार किया जा रहा है, जिससे कि निगम की आमदनी में इजाफा हो सके।