Breaking News

रामनगर में शार्ट सर्किट के कारण झोपड़ी में लगी आग, तीन मवेशी जिंदा जले

देहरादून : शुक्रवार रात रामनगर के पूछड़ी गांव में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हादसे में गोशाला से सटी दो अन्य झोपड़ियों भी आग की चपेट में आ गई। आग से गेंहू, धान व भूसा तो जला साथ ही तीन मवेशी, दो गाय व एक भैंस का बच्चा जिंदा जल गया। फायर कर्मियों ने बमुश्किल आग बुझाई। आग लगने से करीब एक लाख रुपए तक का नुकसान हुआ।

दरअसल, पूछड़ी के नई बस्ती गांव निवासी संजय कच्चे घर में रहता है। पास ही उसने पशुओं की गोशाला व भूसा तथा सामान रखने के लिए तीन झोपड़ी बनाई थी। रात में गोशाला में लगाई गई बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली। घासफूस होने से आग तेजी से फैलने लगी। आग ने गोशाला से सटी दो अन्य झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख संजय व उसके पिता ने सामान बचाना शुरू किया। पड़ोसी भी मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। रात में ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने बकरियों को खोलकर तो बचा लिया। लेकिन गोशाला में बंधे दो गाय व एक भैंस के बच्चे को नहीं बचा पाए। एक दुधारू गाय की हालत नाजुक बनी है।इस बीच सूचना पर पहुंचे अग्निशमन वाहन से कर्मियों ने आग बुझाई। पीड़ित संजय ने बताया कि आग से तीन क्विंटल गेंहू, पांच क्विंटल धान, दस हजार रुपये कीमत का भूसा व 15 हजार रुपये की नकदी जल गई।