Breaking News

कंपनी से चुराई गयी मशीन के साथ तीन गिरफ्तार

देहरादून: रायवाला पुलिस ने फाल्कन कम्पनी से चुराई गयी ट्रेकिंग मशीन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हे पुलिस न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 20 अप्रैल को थाना रायवाला में फूलचन्द्र निवासी इलाहाबाद उप्र ने नेपाली फार्म के पास फाल्कन कंपनी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी थी। इसके लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया। गठित टीम को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के आरोपी मशीन को एक कार से भानिवाला रोड से दिल्ली ले जाने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान छेड दिया।

चैकिंग के दौरान देहरादून भानियावाला की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार संख्याः डीएल09सीएएस 7243 आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने बैरियर लगाकर रोका, कार में तीन व्यक्ति बैठे थे,  जिनसे नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रोहित उर्फ रोहित कटारिया पुत्र स्व0 प्रेमचन्द बताया, बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक पुत्र महेन्द्र कुमार तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मसरुर आलम उर्फ मंशूर पुत्र स्व0 मकसूद अली बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे एक काले-नीले बैग से कंपनी से चोरी की गयी डीजी ट्रेकर मशीन बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।