Breaking News

क्यारकुली भट्टा क्षेत्र में अवैध खनन व कटान को लेकर यमुना वृत्त सर्किल ने दिए जांच के निर्देश

देहरादून : राजधानी देहरादून के मसूरी मार्ग स्तिथ क्यारकुली भट्टा क्षेत्र में भू माफियाओं के द्वारा पेड़ों का अवैध कटान सहित अवैध खनन करने का प्रकरण सामने आया है I इस मामले में देहरादून के डालनवाला निवासी पंकज चड्डा ने यमुना सर्किल के वन संरक्षक को शिकायती पत्र भेजा है I जिसके बाद वन संरक्षक यमुनावृत्त अमित वर्मा ने मसूरी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए है I वहीं देहरादून के एडवोकेट डी .एस बुटोला ने भी इस मामले में उतराखंड सरकार के माइनिंग सचिव को शिकायती पत्र भेजा है I

इस मामले में पंकज चड्डा ने शिकायत पत्र में कहा है कि भू माफियाओं द्वारा सरकारी कर्मचारियों के साथ मिली भगत करके अक्षांस पर स्थित भूमि पर अवैध कब्ज़ा व बिना किसी स्थानीय वन विभाग के अनुमति के सेकड़ों पेड़ों का अवैध कटान , खनन व अवैध निर्माण किया जा रहा है I पंकज ने कहा है कि सूर्या कल्चर सोसायटी ट्रस्ट के पदाधिकारी बोबी रावत और विक्रम रावत सहित सुभाष शर्मा इन तीनो के द्वारा जुलाई अगस्त 2021 से निर्माण व भरी संख्या में बांज का कटान किया गया I जबकि दिसंबर 2021 को उस स्थल में जाकर देखा गया कि वहां पहले से ही काम चल रहा था और पेड़ पहले ही काटे गए थे I पंकज ने कहा कि उस स्थल की फोटों भी मेरे पास है जो इस बात का प्रमाण है I पंकज ने बोबी रावत ,विक्रम रावत और सुभाष शर्मा पर आरोप लगाया है कि ये तीनो ही पेड़ों के कटान के दोषी है I वहीं पंकज ने मांग की है कि इस प्रकरण के लिए उचित कानूनी कार्यवाई की जाए I

इस मामले में यमुना वृत वन संरक्षक अमित वर्मा ने पंकज चड्डा के साक्ष्यो की जांच करते हुए उन्हें सही माना है और मसूरी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को इस प्रकरण के विषय में पूर्ण जांच के साथ आवश्यक कार्यवाही कर कार्यालय को मामले की जानकारी देने के निर्देश दिए है I साथ ही इस मामले से जुड़े सभी विकास कार्यों को पुनः विचार करने के निर्देश दिए गये है I

इसके अलावा एडवोकेट डी .एस बुटोला ने भी उतराखंड माइनिंग सचिव को इस मामले से अवगत कराते हुए पत्र लिखा है I और इस मामले की पूरी जानकारी दी है I बुटोला ने अनुरोध किया है कि इस मामले से जुड़े विभागों को उचित कार्यवाही के आदेश दिए जाए I साथ ही इस मामले में संलिप्त व्यक्तिओं के द्वारा गैरकानूनी कार्य किए जाने के खिलाफ भी उचित कार्यवाही की जाए I