Breaking News

पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने वालों को जनता नहीं भूलेगी: संजय राउत

देहरादून: निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमों को पार्टी के चुनाव चिह्न पर अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए है। जिसपरबी अपनी टिपण्णी देते हुए शिवसेना के नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राज्य की जनता उन लोगों को नहीं भूलेगी जिन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा है।

राउत ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 56 साल पहले बालासाहेब ठाकरे द्वारा गठित एक पार्टी को जनता का समर्थन साबित करने के लिए दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोग शिवसेना के समर्थन का सबूत हैं। 10-12 लोगों को रिश्वत देकर तोड़ लेना कोई सबूत नहीं है।’

राउत ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे लोगों के हाथ में बागी विधायक हथियार बन गए हैं, जो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र के लोग आपको मुंहतोड़ जवाब देंगे।

इस दौरान राउत ने आदित्य ठाकरे को उनके राज्यव्यापी दौरे के दौरान लोगों का भारी समर्थन मिलने की जानकारी भी दी।