Breaking News

तेज भूकंप के झटकों से दहला अफगानिस्तान, बड़ी संख्या में जान माल के नुकशान की आशंका

देहरादून: अफगानिस्तान में बुधवार को तेज भूकंप के कारण लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। रिक्टर स्केल पर मापी गई भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई जा रही है। तेज भूकंप के कारण अफगानिस्तान में अब तक 250 से अधिक लोगों के मौत के अलावा करीब 150 लोगों के लोग घायल होने की सूचना हैI

जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में आये तेज भूकंप के झटकों से बड़ी संख्या में जान माल के नुकशान की आशंका जताई जा रही हैI यहां भूकंप के कारण कम से कम 250 लोगों की मौत के अलावा करीब 150 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 44 किलोमीटर दूर 51 किलोमीटर की गहराई में होना बताया गया हैI वहीं पकिस्तान के कुछ शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गएI