Breaking News

राज्य सरकार कर रही आचार संहिता का उल्लंघन: हरीश रावत

देहरादून: सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में उत्तराखंड के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने राज्य सरकार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने चुनावों की तारीख के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए आबकारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की हैं।’’ और इस प्रकार सरकार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने चहेतों को विभिन्न विभागों में नियुक्त कर रही है ।

इस संबंध पार्टी में ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए की गयी नियुक्तियों को रद्द करने तथा इससे संबंधित सभी दस्तावेज जब्त करने की मांग की है।