Breaking News

सात फरवरी से होगा औली में साहसिक खेलों का आयोजन

देहरादून: राज्य के प्रसिद्ध साहसिक खेलों लिए जाने जाने वाले औली में 7 फरवरी से राष्ट्रीय शीतकालीन खेल शुरू होने वाले हैं। इन खेलों के लिए पर्यटन विभाग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। कोरोना के संक्रमण के चलते पिछले वर्षों औली में साहसिक खेलों का आयोजन नहीं हो पाया था। परंतु इस वर्ष कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए इस आयोजन को किया जाएगा। साहसिक खेलों में राज्य सहित अन्य राज्यों से 16 टीमों के लगभग 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के आयोजन के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इन खेलों से राज्य में पर्यटन के साथ-साथ कारोबारियों को भी लाभ होगा।

पर्यटन विभाग, गढवाल मंडल विकास निगम, जिला प्रशासन, आइटीबीपी व स्किंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से इस आयोजन को किया जा रहा है। जिसमें की कई राज्यों से 200 प्रतिभागी अलग-अलग 16 टीमों के रूप में प्रतिभाग करेंगे।