Breaking News

सभी विधानसभा सीटों पर निर्वाचन कार्यालय ने किये 7000 से ज्यादा कर्मचारी तैनात

देहरादून: चुनाव के नतीजे जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगे इसके लिए निर्वाचन कार्यालय ने सात हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात किये हैं। इसके अतिरिक्त सभी 70 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 70 प्रेक्षक तैनात किए हैं। वहीं, मतगणना के दौरान सीआईएसएफ, पीएसी, पुलिस पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि विधानसभा चुनाव मतगणना के लिए हर विधानसभा में एक प्रेक्षक की तैनाती की गई है। कुल सात हजार 681 कर्मचारियों को मतगणना ड्यूटी में लगाया गया है, जिसमें 1296 माइक्रो ऑब्जर्वर भी शामिल हैं। इसी प्रकार, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आठ कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, 14 कंपनी पीएसी और करीब 6500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। 

चुनाव आयोग ने मतगणना में यह भी प्रावधान किया है कि अगर किसी प्रत्याशी की जीत का अंतर मतगणना के समय रद्द किए गए पोस्टल बैलेट से कम होगा तो सभी रद्द किए गए पोस्टल बैलेट का अनिवार्य रूप से सत्यापन होगा। इसकी वीडियोग्राफी होगी। इसके बाद ही नतीजा घोषित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वह निर्वाचन प्रक्रिया की तरह ही मतगणना में भी शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें।