Breaking News

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने पौड़ी विधायक से की मुलाकात

पौड़ी: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पौड़ी के प्रतिनिधि मंडल ने पौड़ी विधायक से मुलाकात करते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। मोर्चे के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री से भी इस विषय में वार्ता हुई थी और एक माह का वक़्त इस विषय पर निर्णय लेने के लिए दिया गया है।

वही आज पौड़ी विधायक से मुलाकात कर उन्हें पुरानी पेंशन को बहाल करने में उनका पक्ष मजबूत करने का आग्रह किया गया और पूर्व विधायक द्वारा उन्हें सकारात्मक जवाब मिला है।

पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने कहा कि सरकारी कर्मचारी 30 से 40 वर्षों तक सरकार को अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो उन्हें सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन सुचारू रूप से मिलनी चाहिए। ता

कि उनके समक्ष आर्थिक रूप से तंगी पैदा ना हो ये उनका व्यक्तिगत मत है और वह सरकार के समक्ष भी इस बात को रखेंगे की पुरानी पेंशन बहाली मोर्चे की ओर से जो मांग की जा रही है उस पर सकारात्मक रवैया अपनाया जाए।