Breaking News

नारायण एजुकेशन इन्स्टीट्यूट ने दिलायी कामयाबी

देहरादून: इन दिनों जेईई एडवाँस के परिणाम की चर्चाऐं जोरों पर हैं।हो भी क्यों नहीं नारायण एजुकेशन इन्स्टीटयूट के छात्रों ने शीर्ष 10 में से 5 स्थानों पर अखिल भारतीय रैंक हासिल की है। यह संस्थान के लिए एक विशेष उपलब्धि तो है ही साथ ही संस्थान की शिक्षा ओर गुणवत्ता का प्रमाण भी है।

संस्थान के छात्र शिशिर आर के ने ओपन कैटगरी में आल इंडिया रैंक 1 हासिल कर जेईई एडवांस में प्रथम स्थान हासिल किया है।इसके अतिरिक्त संस्थान के छात्रों ने 2,4,8,और 10 रैंक हासिल की है।

संस्थान के निदेशक डा. सिन्धुरा पी ने कहा एक संगठन के रूप में हम उत्कृष्टता के लिए कार्य करते हैं और प्रयास करते हैं।हमारे पास विश्वस्तरीय,शोधित,पाठयक्रम है।जो हमारे संस्थान के छात्रों को सफलता पाने हेतु रूप रेखा प्रदान कर उच्चत्तम शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा हमारा संस्थान प्रतिस्पर्धा हेतु मांशिक रुप से तैयार करता है।

इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में निदेशक डा. सिन्धुरा, सुश्री शरणी ने परीक्षा में सफल हुए छात्र छात्राओं के माता पिता और संकाय को बधाई दी।