Breaking News

पर्यटन मंत्रालय ने एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छता कार्यशाला का किया आयोजन

देहरादून: बुधवार को पर्यटन मंत्रालय ने स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन के अंतर्गत एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए स्वच्छता की वीडियो, नुक्कड़ नाटक तथा स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन भी किया गया। विद्यालय के एनसीपी कैडेट व छात्र-छात्राओं ने अपने गायन, भाषण व नृत्य के के माध्यम से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

स्वच्छता विशेषज्ञ डॉ. पवन गुप्ता ने स्वच्छता के साथ पर्यटन को कैसे बढ़ावा दिया जाए व पर्यावरण को स्वच्छ रखते हुए भावी पीढ़ियों को कैसे स्वस्थ धरती सौपें, इन विषयों पर विचार प्रस्तुत किया गया। आर डी रैगर ने स्वच्छता को जीवन में कैसे व्यवहार में लाए इस पर अपने विचार दिए। सुनील चौबे, धर्मेंद्र सिंह व ले. फिरोज अहमद ने अपने व्याख्यान में पुनीत सागर योजना के माध्यम से नदियों व अन्य पर्यटक स्थलों को किस प्रकार स्वच्छ रखा जाए के बारे में समझाया गया।
कार्यक्रम में छात्रों को पर्यटन मंत्रालय द्वारा पुरस्कार व जलपान करवाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षा डा पवन गुप्ता (नोडल अधिकारी), भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन छाया त्रिपाठी ने किया, इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।