Breaking News

लोक पंचायत ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

65 लोगों ने रक्तदान कर मानव कल्याण का दिया संदेश
वर्तमान समय में रक्त की अत्यंत आवश्यकताः डा. दौलत

विकासनगर:  कोविड-19 के कुप्रभाव के कारण अस्पतालों में बढ़ रही रक्त की कमी को दूर करने को लेकर आज लोक पंचायत द्वारा विकासनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 65 लोगों ने रक्तदान कर मानव कल्याण का संदेश दिया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देवभूमि अस्पताल के एमडी डा. दौलत राम शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गरिमा भट्ट, डा.राजकुमारी चैहान आदि लोगों ने रक्तदान शिविर का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर देवभूमि अस्पताल के एमडी डा. दौलत राम शर्मा ने कहा है कि वर्तमान समय में रक्त की अत्यंत आवश्यकता है, कहा कि कोविड-19 के कुप्रभाव के कारण लोगों का अस्पतालों में कम आना हो रहा है। जिसे दूर करने के लिए लोक पंचायत द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. गरिमा भट्ट ने कहा है कि रक्त का विकल्प कुछ भी नहीं है, यह मनुष्य द्वारा ही दिया जा सकता है, जिससे मनुष्य की जान बच सकती है। डा. राजकुमारी चैहान ने कहा है कि रक्त नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में रहना चाहिए यह मनुष्य के लिए एक उपहार है। वरिष्ठ सर्जन डा. नरेंद्र चैहान ने कहा कि रक्त देने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती।

इस अवसर पर लोक पंचायत के वरिष्ठ सदस्य श्रीचंद शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक सतपाल चैहान, भारत चैहान, खजान सिंह, पं, शिवानंद, प्रीतम चैहान, सुनील बिष्ट, गंभीर सिंह चैहान, मीरा चैहान, देवेंद्र तोमर, किरण धीमान, शूरवीर सिंह तोमर, यशवीर तोमर, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश, कान्ति, जवाहर राणा, दीपक आदि सहित बड़ी संख्या में लोक पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित थे।