Breaking News

कठूड़ ग्रामसभा सरपंच ने वनों को आग से बचाने के लिए निकाला नायाब तरीका

चमोली: जनपद चमोली के कठूड़ ग्रामसभा सरपंच ने वनाग्नि से बचाने के लिए गांव की महिलाओं के साथ मिलकर जंगलों को वनाग्नि से बचने के लिए नायब तरीका निकला हैI सरपंच ने गांव की महिलाओं का समूह बना कर अपने जंगलों में पीरूल की सफाई करा कर लाइन काट दी, जिससे आग को काबू किया जा सके, वहीं महिला मंगल दल अध्यक्षा ऊषा कनवासी ने भी सारी महिलाओं को साथ लेकर इस कार्य में अहम भूमिका निभाईI कठूड़ की महिलायें अब इस कार्य को लेकर अन्य गाँव के लोगों को भी वनाग्नि के नुकसान से बचाने के लिए जनजागरण कर जानकारी दे रही हैंI

डीएफओ केदारनाथ इन्द्र सिंह नेगी व वनक्षेत्र अधिकारी आरती मैठाणी ने इस सराहनीय कार्य के लिए वनसरपंच कठूड़ व ग्रामवासी सुनील नाथन बिष्ट की सराहना की हैI

डीएफओ केदारनाथ ने कहा इस समय हम उन गांवो को चिन्हित कर रहे हैं जो अपने जंगलों को वनाग्नि से बचाने में सफल होंगे, कहा कि जिन ग्रामपंचायतों के जंगलों में हर वर्ष आग की घटना होती थी, यदि उनमें इस बार आग लगने की घटना नहीं होगी तो उन ग्रामपंचायतों को पुरूस्कृत किया जायेगाI

वनक्षेत्र अधिकारी आरती मैठाणी ने कहा कि जब तक वन और जन में सामंजस्य नहीं होगा तो हम ना ही जंगल बचा सकते हैं और ना ही मनुष्य जीवित रह सकते हैंI