Breaking News

वन विभाग व नगर निगम ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो सीएम से करेंगे शिकायत

देहरादून: केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा कि रायपुर विधानसभान्तर्गत वन विभाग व नगर निगम अपनी अपनी जमीनों से अतिक्रमण हटाये वरना हम ये शिकायत मुख्यमंत्री के पास ले जायेंगे।

गुसाईं ने कहा कि जिस प्रकार से सरकारी जमीनों पर धडाधड कब्जे हो रहे हैं उस हिसाब से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि इसमें विभागीय कर्मचारियों व स्थानीय पार्षदों की संलिप्तता होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। जहां आम आदमी को अपने खून पसीने की कमाई से खरीदे गये प्लाट व मकान हेतु बिजली-पानी का कनेक्शन लेने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है,वहीं इन अवैध कब्जाधारियों को रातोंरात बिजली पानी का कनेक्शन मिल जाता है।

उन्होंने बिजली विभाग व जल संस्थान को भी आडे हाथों लेते हुए कहा कि रिश्वत लेकर कनेक्शन दे दिया होगा। गुसाईं ने बताया कि उन्होंने आज रायपुर विधान सभा क्षेत्र के माजरी माफी,नवादा,हरिपुर,आई आई पी,मोहकमपुर आदि क्षेत्रों में नगर निगम,वन विभाग की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर वन विभाग की टीम को क्षेत्र में बुलाकर मौका मुआवना करवाकर उनसे तत्काल अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की दिशा में ठोस व शीघ्रपहल करने को कहा।

गुसाईं ने कहा कि यदि शीघ्र ही अतिक्रमणकारियों को नहीं हटाया गया तो समिति धरना देगी अथवा मामले को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के दरवार में ले जाया जायेगा।