Breaking News

होटल एंबेसडर हत्याकांड प्रकरण में हत्यारे तक पहुंची पुलिस

देहरादून:  धारा चैकी के पास होटल एंबेसडर में महिला की हत्या मामले का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है।

कई स्थानों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हत्यारे युवक की पहचान कर ली है।

जानकारी के अनुसार देहरादून के सेलाकुई और हरिद्वार से हत्यारों के बारे में कुछ अहम सुराग पुलिस टीम के हाथ लगे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारा मूल रूप से चमोली का रहने वाला है और कुछ समय पहले सेलाकुई की फैक्ट्री में काम भी कर चुका है।

साथ ही हत्यारे के खिलाफ पहले भी कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में पुलिस ने अहम सुराग के आधार पर हत्यारे की धरपकड़ तेज कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्याकांड से पहले युवक जिन होटलों में ठहरा था। वहां उसने दूसरे शख्स का पहचान पत्र दिखाया. साथ ही मोबाइल नंबर भी उसने गलत दर्ज करवाया। इतना ही नहीं, हत्या वाली रात वह आईएसबीटी पहुंचा और वहां से हरिद्वार के लिए निकला।

इस तरह की तमाम जानकारी के आधार पर पहले एक टीम सेलाकुई और एक टीम को हरिद्वार भेजा गया था। इन दोनों टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे की पहचान को लेकर कई अहम सुराग जुटाए हैं।

बताया जा रहा है कि हत्यारा इतना शातिर है कि वह कभी भी किसी भी जगह बिना मास्क के नहीं निकला।

यही कारण है कि उसकी पहचान करने में पुलिस को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा।

चेहरे में मास्क हमेशा लगाने के चलते उसकी पहचान करने के लिए पुलिस को कई तरह के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े.

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस होटल एम्बेसडर हत्याकांड से जल्दी पर्दा उठा सकती है।