Breaking News

दून में झमाझम बारिश, तापमान में आई गिरावट

देहरादून:  मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो, देहरादून में सुबह से ही घने बादल छाए रहे. वहीं दोपहर के साथ ही हल्की बूंदाबांदी का दौर भी शुरू हो गया।

जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत बुधवार को विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के अनेक स्थानों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गयी थी।