Breaking News

स्वास्थ्य सचिव ने कोविड जांच की खबरों को बताया गलत

देहरादून: स्वास्थ्य सचिव ने एयरपोर्ट और राज्य की सीमाओं हो रही कोविड जांच की खबरों को गलत बताया हैं| उनका कहना है कि उनकी तरफ से ऐसे कोई निर्देश नही दिए गये हैं| साथ ही उन्होंने कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को लेकर अफवाह न फैलानी की अपील की हैं|

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि उत्तराखंड में पर्यटकों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि ऐसे कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए वर्तमान में कोविड जांच की कोई बाध्यता नहीं है। हालांकि, किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क किया जाना आवश्यक है। यदि किसी व्यक्ति को संदिग्ध लक्षण हैं तो वे कोविड जांच कराएं। 

उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए कोविड के अनुरूप व्यवहार व सतर्कता जरूरी है। भीड़ वाले स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन की टीमें लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने का अभियान चला रही हैं।