Breaking News

जहांगीर की पहल का हर शख्स मुरीद

रुड़की: कोरोना महामारी के दौरान एक तरफ कुछ दुकानदार ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। तो कुछ लोग कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस महामारी के बीच लोगों की निजी स्तर से मदद कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों की मदद के लिए जहांगीर अहमद आगे आए हैं।

गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं।  रुड़की के रामपुर गांव के दुकानदार जहांगीर अहमद कोरोना महामारी के बीच लोगों की मदद कर रहे हैं।

किराने की दुकान चलाने वाले जहांगीर असहाय और गरीब लोगों को निशुल्क खाद्य सामग्री देकर सहायता कर रहे हैं। इसके अलावा ग्राहकों को भी उचित दाम पर सामान बेच रहे हैं।

जहांगीर अहमद की इस पहल की हर तरफ तारीफ और चर्चा हो रही है।  लोगों का कहना है कि देश में फैली इस भयानक महामारी का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं, जो सरासर गलत है।

इस महामारी से निपटने के लिए भारत के हर एक नागरिक को जाति-धर्म को भूलकर एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आने की जरुरत है।