Breaking News

स्व.वेद उनियाल की 6 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणीय पंक्ति के नेता, जन सरोकारों के चिंतक पुरुष स्व. वेद उनियाल की 6 वीं पुण्यतिथि पर देहरादून के कचहरी परिसर शहीद स्मारक में वेद उनियाल विचार मंच द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में वेद उनियाल को श्रद्धांजलि देते हुए सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि वेद का विद्यार्थी जीवन से ही समाज हित के प्रति संघर्षरत रहे हैं। गढ़वाल यूनिवर्सिटी आंदोलन से लेकर दबे कुचले वर्ग के लिए लड़ते रहे।

रविन्द्र जुगरान ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन को सही दिशा देना, नितिगत फैसलों में अहम भूमिका वेद भाई की अग्रणीय भूमिका रही है।

ओमी उनियाल ने कहा कि वेद ने संघर्ष और ईमानदार राजनीतिज्ञ का फ़र्ज निभाया। कई ऐसे मौके मिले जिसमें उन्हें विधायक से लेकर कई राजनितिक मौके मिले लेकिन अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

वक्ताओं में उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के जगमोहन सिंह नेगी, सुनील ध्यानी, सुनील नौगाई, रामलाल खंडूरी, प्रभात डंडरियाल, सुलोचना भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ति कुसुम जोशी, जब्बर सिंह पावेल, धीरज रावत, जगदीश चौहान, कपिल डोभाल, विनोद असवाल, बिजेंद्र रावत, राजेंद्र प्रधान आदि ने विचार रखे। संचालन आंदोलनकारी पूरण सिंह लिंगवाल ने किया।