Breaking News

कोवैक्सीन को आस्ट्रेलियाई सरकार ने दी मान्यता

दिल्ली: भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ’फेरेल एओ ने  जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक निर्मित कोरोना वैक्सीन ‘ कोवैक्सीन” (Covaxin) को ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने मान्यता दे दी है। कहा कि आस्ट्रेलियाई सरकार ने यात्रियों के टीकाकरण स्टेटस के उद्देश्य से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। अब कोई भी यात्री जिसने कोवैक्सीन की डोल ली तो वह बेहिचक आस्ट्रेलिया की यात्रा कर सकता है।

विदित हो कि अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोवैक्सिन को मंजूरी नही दी है लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि 3 नवम्बर को होने वाली बैठक में कोवैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी ।