Breaking News

बढ़ रही मंहगाई और जमाखोरी को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने लगाए सरकार पर चुप्पी साधने के आरोप

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दिनोंदिन बढ़ती जा रही महंगाई पर नकारा साबित हो रही है।

जिसके कारण आम जनता को खुलेआम लूटा जा रहा है जनता को रोज के जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए भी भटकना पड़ रहा।

साथ ही जमाखोरों द्वारा जमकर लूट खसोट के चलते जरूरी सामान आम जनमानस की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं और सरकार का सिस्टम तमाशा बनकर रह गया है।कई लोग इस आपदा में भी लूट के अवसर तलाश रहे हैं।

नेगी ने कहा कि फल सब्जियों दवाइयों को भारी कीमत पर बेचा जा रहा है आम जनमानस इस कठिन घड़ी में परेशान है आखिर जनता ऐसे कब तक लुटती रहेगी।

नेगी ने कहा उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में आज कोरोना गांव गांव तक पांव पसार चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जॉन बनाए जाने के बाद ग्रामीणों को सरकार व प्रशासन के द्वारा जरूरी सामान की आपूर्ति तक नहीं की जा रही है जिससे लोगों को मजबूरी में महंगे दोनों पर अपनी रोज की आवश्यकताओं की सामग्री को खरीदना पड़ रहा है।

वही अस्पतालों में कोरोना मरीजों को समय पर भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में जनता अपने ऊपर आने वाली किस-किस समस्या से लड़ेगी।

सरकार आंख बंद कर सत्ता के नशे में चूर है. अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमर्जी पर उतारू हैं. और जनता को उसके हाल पर मरने को छोड़ा जा रहा है।

राज्य सरकार का सिस्टम कोरोना से लड़ने में तो फेल साबित हो ही रहा है परंतु साथ साथ बढ़ती महंगाई व जमाखोरी पर भी सरकार  तमाशबीन की तरह चुप्पी साधी हुई है .जिस पर उत्तराखंड सरकार को आने वाले समय में जनता के बीच जवाब देना होगा।