Breaking News

दूरस्थ विकासखण्ड रामगढ़ में आयोजित किया शिविर

रामगढ/नैनीताल:  दूरस्थ विकास खण्ड रामगढ में उपाध्यक्ष अनुसूचित आयोग पीसी गोरखा ने लगाया शिविर। राज्य दर्जा मंत्री ने गुरूवार को रामगढ़ ब्लॉक के मौना गांव में ग्रमोउत्थान स्वामित्व सहकारिता में मुख्य अतिथि के अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा का पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

सम्बोधित करते हुए श्री गोरखा ने कहा कि आत्म निर्भर स्वरोजगार के लिए जहां केन्द्र सरकार व राज्य सरकार दृढ़ता से कार्य कर रही हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वरोजगार के उपक्रमों के कार्यों को पहली प्राथमिकता दी जाय।

कार्यक्रम मे खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रा राज ने बताया कि ग्रमोउत्थान स्वामित्व सहकारिता मौना मै 30 समूहों है श्री गोरखा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला सशकतीकरण के जरिये आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होंगे।

कार्यक्रम में 157 महिलाएं तथा पुरुष उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी रामगढ़ चंद्रा राज ने बताया महिलाओं के स्वरोजगार के ओर ज्यादा अग्रसर होने की वजह से तल्ला रामगढ़ में जल्द नया ग्रोथ सेन्टर खुलेगा। उ

न्होने कहा कि  रामगढ़ क्षेत्र के लोग होम स्टे से पर्यटन और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही भवाली एसएचओ आशुतोष ने कहा महिला सशक्तीकरण को जोर देते हुए की अगर कोई अपराध या छेड़खानी होती है तो पुलिस हेल्प नंबर 112 व 1090 पर काॅल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

कार्यक्रम मे अध्यक्ष शोभा कपिल, खण्ड विकास अधिकारी चंद्रा राज, तहसीलदार कोशियकुटोली बरखा जलाल, एसएचओ0 आशुतोष सिंह, पटवारी जोशी मौना, ग्राम पंचायत अधिकारी बरगली, बाल विकास अधिकारी शीला रौतेला, प्रधान प्रमोद कुमार, बाली राम, दीप चंद्र तिवारी, जिला पंचायत यशपाल आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य केशव आर्य, जीवन चंद्र, ललित सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता रोहित अग्रवाल, पान सिंह बिष्ट, भीम सिंह बिष्ट, पुष्कर लटवाल, सुंदर, संचालन राकेश कपिल द्वारा किया गया।