Breaking News

पेगासस बनाने वाली कंपनी एनएसओ पर,ऐप्पल ने किया मुकदमा

नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ऐप्पल ने पेगासस बनाने वाली कंपनी एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा कर दिया है।। कंपनी का कहना है कि एनएसओ ग्रुप ने पेगासस के माध्यम से आईफोन यूजर्स की जासूसी की है। कंपनी ने एनएसओ पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। बता दें कि भारत में भी पेगासस जासूसी केस को लेकर जांच चल रही है।

ऐप्पल ने आगे कहा है कि कंपनी के डिवाइस सुरक्षित हैं, लेकिन प्राइवेट कंपनियां ऐसे टूल बना रही हैं, जो काफी खतरनाक हैं। वहीं, एनएसओ ग्रुप ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। ग्रुप ने कहा है कि हमारे सॉफ्टवेयर का उपयोग आतंकवाद और अपराध पर लगाम लगाने के लिए किया जाता है।

बता दें कि अमेरिका में कुछ समय पहले अमेरिकी अधिकारियों ने एनएसओ ग्रुप पर बैन लगाने के लिए ब्लैकलिस्ट किया था। इससे पहले साल 2019 में व्ह्ट्सएप ग्रुप पर जासूसी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था।