Breaking News

कारखाने में आग लगने से मची अफरा-तफरी, चौकीदार की जिंदा जलकर मौत

देहरादून: रुड़की के एक कारखाने में अचानक भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुची| दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में 65 साल के चौकीदार की जिंदा जलकर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, आग लगने से कारखाने के पास बने मकान में भी दरारें आ गई। 

घटना गुलाब नगर मोहल्ले की हैं| यह ड्राइंग रूम का सामान बनाने का एक कारखाना था, जिसे सरफराज नाम का व्यक्ति चलाता था। कारखाने में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। वहीं दमकल की गाड़ियों ने गुरुवार सुबह तक आग पर काबू पाया।  इस दौरान कारखाने में काम कर रहे चौकीदार की आग में जलकर मौत हो गयी|

गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। मामले की जांच की जा रही है।