Breaking News

जमीन कब्जाने का आरोप ,महज संस्थान को बदनाम करने की साजिश: श्रीनिवास नौटियाल

देहरादून:  अमर उत्तराखंण्ड की टीम जब श्री देव भूमि इन्स्टीयूट आफ टेक्नालाजी,पौंधा,मँझौन मेँ शैक्षणिक सत्र की जानकारी और डिप्लौमा सत्र में प्रवेश की जानकारी लेने के लिए संस्थान पहुची तो संस्थान के निदेशक श्रीनिवास नौटियाल ने अपनै शैक्षणिक संस्थान की सपूर्ण जानकारी अमर उत्तराखंण्ड के साथ साझा की।

नौटियाल ने अपने संस्थान और समाजिक संस्था ,माँ गंगे प्रसिद्वे ऐजुकेशन फाउन्डेशन पर स्थानीय ब्यक्ति द्वारा जमीन कब्जाने के आरोपों को सिरे से खारिज किया।

नौटियाल ने कहा यहाँ पर सागर कुमार और उसके कुछ साथियों द्वारा उन पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया जा रहा है,और आये दिन ग्रामीणों को सँस्थान और सँस्था के विरूद्व भड़काकर उनकी नाप जमीन पर कार्य में ब्यवधान किया जा रहा है,जिसकी सूचना उन्होंने लिखित रूप में राजस्व विभाग और थाने को दी है।

दोनों विभाग के अफसरों ने मौका मुआयना कर उनको सुरक्षा दीवार निर्माण करने में कोई आपत्ति नही की नौटियाल बताते हैं कि उनका संस्थान कई वर्षों से नियमित रूप से अपना शैक्षणिक,प्रशिक्षणिक कार्य कर रहा है,ऐसी गतिविधियों से संस्थान की और उनकी छवि धूमिल हो रही है,

उन्होंने जिलाधिकारी को भी अपनी परेशानी से अवगत करवाने हेतु अनुरोध पत्र भेजा है।नौटियाल ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि यह महज संस्थान को बदनाम करने की साजिश और पैसा वसूलने का तरीका है इसके सिवाय कुछ नही, नदी कब्जाने,खनन करने,के आरोपों की नौटियाल ने भर्त्सना की और अपनी निजी जमीन की जाँच से भी इनकार नहीं किया,साथ ही कहा ऐसे दोषियों पर शासन प्रशासन को शक्त कार्यवाही करनी चाहिए।