Breaking News

आतंकी गतिविधियों के इनपुट मिलने पर एलआईयू ने मेरठ समेत कई जनपदों में जारी किया अलर्ट

देहरादून: आतंकी गतिविधियों के इनपुट मिलने के बाद से एलआईयू और मेरठ पुलिस ने पश्चिमी यूपी के मेरठ समेत कई जनपदों में अलर्ट जारी कर दिया है। एलआईयू और मेरठ पुलिस ने बस अड्डे, रेलवे स्टेशन व होटलों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस ने शहर को पांच जोन और 15 सेक्टर में बांट दिया है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट में आतंकी इनपुट मिलने के बाद से पुलिस ने सतर्क हो गई है। स्वतंत्रता दिवस के तीन दिन पहले से ही शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। 

एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने बागपत, मेरठ और गाजियाबाद समेत जोन के सभी जनपदों में अबकी बार ड्रोन से भी निगरानी की जाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं एसएसपी रोहित कुमार सजवाण के मुताबिक, अब एलआईयू और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बस अड्डे, होटलों, ढाबों और रेलवे स्टेशनों में सघन चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है। पुलिस टीम के साथ बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड भी साथ रहेगी। गाजियाबाद पुलिस को खासतौर पर अलर्ट किया गया है।