Breaking News

इन्फ्लूएंजा से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी

देहरादून: सीजनल इंफ्लूएंजा को लेकर शासन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया है। पत्र में उन्होंने इस बीमारी के बचाव और प्रभावी रोकथाम के संबंध में जरुरी निर्देश दिए। स्वास्थ्य अपर सचिव ने अस्पतालों के स्तर पर इंफ्लूएंजा से संबंधित मामलों की सघन निगरानी, प्रभावी रोकथाम के लिए रोगियों का वर्गीकरण करने, क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल, होम केयर, सैंपल एकत्र करने की प्रक्रिया अलग की जाने की बात कही।

स्वास्थ्य अपर सचिव अमनदीप कौर ने सभी जिला, बेस, संयुक्त चिकित्सालयों में इलाज के लिए आइसोलेशन बेड, वार्ड, आईसीयू, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही उन्होंने इंफ्लूएंजा के मामले में रोगी की पहचान, त्वरित उपचार व मरीज की गंभीर हालत में रेफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने के निर्देश दिए। उन्होने उपचार के साथ लोगों को जागरूक भी किए जाने की बात कही।