Breaking News

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, प्रदेश में 22 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार

देहरादून: मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही 21 फरवरी को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही देहरादून में 19 से 22 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश, गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। वहीं 21 फरवरी को भी इन जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 19 और 20 को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा और साथ ही 22 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी दिख रहा है।