Breaking News

जनपद में बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

देहरादून।  आज बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ तथा नशाखोरी पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों ,सामाजिक संगठनों जिला मुख्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी के नाम नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युषसिंह को ज्ञापन सौंपा ,उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन में जनपद में बढ़ती नशाखोरी तथा इसके परिणामस्वरूप आयेदिन हो रही दुर्घटना के चलते आमजन में भारी रोब व्याप्त है ।
ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि नशे के व्यापार के ग्रिप्त में हरेक परिवार का युवा है ,नशे के चलते आयेदिन असमय मौत का होना आमबात है ।नशे की गिरफ्त में स्कूल ,कालेज तथा इन्स्टूयूट के बच्चे सहित मलिन बस्तियां ,पोश कालोनीवासियों के नागरिक सहित ,पार्क परिवहन ,कार्यशालाओं यहाँ तक सरकारी विभाग के लोग भी हैं ।

देहरादून में नशे तथा मोबाईल चलाकर कार ,स्क्टूर चलाना आम बात यहाँ तक कि पुलिस विभाग भी नशा ,स्पीड आदि रोकने में नाकामयाब है ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि आज होटल ,पर्यटन केन्द्र ,हॉस्पिटल आदि यहाँ तक डिलीवरी व्याय तक इस अवैध कार्य में लिप्त ।अवैध कार्य में लिप्त लोगों को बड़े राजनेताओं एवं अफसरों का संरक्षण प्राप्त है जिसपर अंकुश लगाया जाना जरूरी हो गया है।

ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि गत महीनों नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग विभिन्न राजनैतिक दलों ,सामाजिक संगठनों तथा महिला संगठनों उठाई थी ।इसमें उत्तराखण्ड की पूर्व मुख्यसचिव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे जिसमें सभी लोगों ने एक स्वर से देहरादून सहित पूरे राज्य में बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश लगाने की मांग की थी ।

ज्ञापन में अपेक्षा की गई है कि जनहित में नशाखोरी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर हमारे समाज को नशाखोरी से मुक्ति के लिऐ प्रयास तेज करेंगे ।
ज्ञापन देने वाले में सिपिआई देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,आयूपि के केन्द्रीय अध्यक्ष नवनीत गुंसाई ,महिला मंच की नेता निर्मला बिष्ट सीआई टियू के जिला महामंत्री लेखराज ,आन्दोलनकारि परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ,नेताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभात डण्डरियाल,एआईएलयू के महामन्त्रि शम्भूप्रसाद ममगांई ,बरिष्ठ आन्दोलनकारि मनोज ध्यानी ,यूकेडी नेता ओमि उनियाल ,दुर्गा ध्यानी रतूड़ी ,पुष्पा बहुगुणा ,सरिता गौड़ बिश्मबर दत्त बौंठियाल आदि बड़ी संख्या लोग शामिल थे ।