देहरादून। आज राजनैतिक दलों तथा जनसंगठनों ने रूड़की इकबाल पुर थाने अन्तर्गत वसिम उर्फ सोनू की पुलिस द्वारा बर्बर मारपीट तथा आंख फोडने तथा हारपांव तोड़कर तालाब में फैंकने की घटना के खिलाफ माकपा ,सीआईटीयूभीम आर्मी ,आयूपी, एआईएलयू ,एस एफ आई उत्तराखण्ड आन्दोलनकरि संयुक्त परिषद नेताजी संघर्ष समिति आदि प्रतिनिधियों जिलाधिकारी के माध्यम मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया तथा वसीम उर्फ सोनू की हत्या के दोषी पुलिस कर्मियों एवं इससे जुड़े दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तथा वसीम के परिवारों के साथ न्याय की मांग की है।
मुख्यमन्त्री को प्रेषित ज्ञापन में जनसंगठनों ने कहा है कि रूड़की स्थित इकबाल पुर थाने सोहलपुर गाड़ा गांव में गत 25/8/024 को एक युवक वसीम उर्फ सोनू जो कि इसी गांव में जिम चलाता था पुलिस पर आरोप है कि वसीम को गोरक्षकों के इशारे पर पहले पुलिस द्वारा बुरी तरह मारपीट की गई उसके हाथ पैर तोडे़ तथा आंख फोड़ी गई तथा सबूत मिठाने के लिये उसे घायलावस्था में तालाब में फेंका तथा गांव वाले जब उसे निकालने के लिये गये पुलिस वालों ने उन्हें गोली मारने तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लोगों तितर वितर कर दिया ।मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में राज्य की बेलगाम पुलिस ने इससे कुछ माह पहले ऋषिकेश पुलिस की ज्यादती का शिकार रणबीरसिंह कि जिला कारागार देहरादून में गत संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की घटना के एक माह बाद उक्त घटना उत्तराखण्ड पुलिस का असली चेहरा बेनकाब हुआ है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि हरिद्वार का एस एस पी दोषियों को बचाने के लिए उक्त घटना को गलत मोड़ दे रहे हैं तथा पुलिस ग्रामीणों पर झूठे मुकदमें दर्ज कर रही तथा पीड़ित परिवार को डरा धमका रही है ।
जनसंगठनों ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि उक्त घटना की निष्पक्ष जांच करते हुये वसीम की हत्या के दोषियों जिनमें पुलिस पूरी तरह संलिप्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये तथा हरिद्वार पुलिस वहां हो रही एक के बाद घटनाओं को रोकने में विफलताओं के साबित हुई है जनसंगठनों ने कहा उत्तराखण्ड में पुलिस की कार्यप्रणाली आम जनता में भारी रोष व्याप्त है ।
इस अवसर पर अनन्त आकाश (सिपिएम), लेखराज (सीआईटीयू) आजम खान (भीम आर्मी), नवनीत गुंसाई (आयूपी) बालेश बबानिया (उत्तराखण्ड आन्दोलनकारि संयुक्त परिषद) प्रभात डण्डरियाल (नेताजी संघर्ष समिति) शान्ति प्रसाद (एआईएलयू) एडवोकेट आमिर मिर्जा सलाहकार ,गौरव रजौरिया पूर्व अध्यक्ष ,मौहम्मद फुरकान ,विवेक राज ,दिलशाद आदि लोग शामिल थे ।