uttarakhand weather देेहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. हालांकि इस बार राज्य में बारिश और बर्फबारी बेहद कम देखने को मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर प्रदेशवासियों को अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
uttarakhand weather ऑरेंज अलर्ट भी जारी :-
मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कई जगह पर भारी बर्फबारी हो सकती है.उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज सोमवार को भी बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ भारी बर्फबारी की संभावना है। जबकि, इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने के भी आसार हैं।
उत्तराखंड के उच्च इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, भारी हिमपात का अलर्टकेदारनाथ, बदरीनाथ और यमुनोत्री समेत कई पहाड़ों पर बर्फ गिर रही हैनिचले इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की आशंका जताई जा रही है