Breaking News

उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपडेटः सोमवार 4 अक्टूबर शाम चार बजे तक कुल 1997 श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

देहरादून: उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार 4 अक्टूबर, शाम 4 बजे तक चार धाम तीर्थयात्रियों, दर्शनार्थियों की संख्या इस प्रकार रही।

बदरीनाथ धाम 784, केदारनाथ धाम 529, हेली यात्री सहित, गंगोत्री धाम 300, यमुनोत्री धाम 384, कुल दर्शनार्थियों की संख्या 1997,

इसके साथ ही 18 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 41189 ;एकचालीस हजार एक सौ नवासी हो चुकी है।वहीं 1 से 3 अक्टूबर को हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 828,

वहीं हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ आज पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या 735 रही।

इसके अलावा चारधाम हेतु 15 अक्टूबर तक के लिए जारी ई. पास 69619; उनसत्तर हजार छः सौ उन्नीस हो चुकी है।

बोर्ड ने जानकारी दी कि 15 अक्टूबर के बाद हेतु देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइ
www.devasthanam.uk.gov.in पर नये यात्रा ई. पास जारी किये जाने की तिथि 6 अक्टूबर 2021 दिन से शुरू की गई है।