-लोक संस्कृति, साहित्य एवं कृर्षि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान
देहरादून : उत्तराखण्ड फिल्म, टेलीविजन एण्ड रेडियो एसोसिएशन (उफतारा) पूर्व की भॉति इस वर्ष भी ‘उफतारा सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह आयोजित करने जा रहा है। 12 अप्रैल को नगर निगम प्रेक्षागृह देहरादून में सांय 4 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उफतारा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी ,उप महासचिव डा0 अमर देव मोदियाल, कोषाध्यक्ष बृजेश भट्ट, उपाध्यक्ष गम्भीर सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ संस्कृति कर्मी अनिल राष्न संयोजक पदम गुसाई, नागेन्द्र प्रसाद व किशोर रावत ने साझा प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी ।
वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि,समारोह में फिल्म, लोक संस्कृति, साहित्य एवं कृर्षि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रदेश की 15 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर गत वर्ष दिवंगत हुए अनेक कलाकारों को एक वीडियो चित्र के माध्यम से श्रद्वाजलि कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।
सम्मान पाने वालों में, राम रतन काला संस्कृति संरक्षण, गणेश वीरान गीतकार/ फिल्म निर्देशन, बलदेव राणाफिल्म अभिनय /फिल्म निर्देशन , श्रीमती सुशीला रावत फिल्म लेखन एवं निर्देशन, देबू रावत, सुदर्शन साह फिल्म निर्माण एवं निर्देशन, ओम प्रकाश सेमवाल गढ़वाली कवि/ साहित्य लेखन, पन्नू गुसाई अभिनय, श्रीमती माया उपाध्याय कुमाँऊनी लोकगायन, मनोज सागर जौनसारी लोकगायन, मुकेश कठैत गढ़वाली लोक गायन, डा0 विरेन्द्र बालगढ़वाली लोकसाहित्य, सुरेन्द्र कोहली संगीतकार नवोदित संगीतकार, सुमित गुसॉई, अजय पाल सिंह पंवार – कृर्षि क्षेत्र।