देहरादून: यूकेडी ने स्वo इन्द्रमणि बड़ोंनी को उनके 98वीं जयंती पर याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही प्रात: 10 बजे पार्टी कार्यालय में केक काटकर बड़ोंनी जी का जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर दल के संरक्षक बी0 डीo रतूड़ी ने कहा कि बड़ोंनी जी के योगदान को कभी नहीं भूल सकते, एक संत से लेकर एक राजनेता, रंगकर्मी के रूप में जाना जाता हैं। उत्तराखंड राज्य आंदोलन को एक जुट करने में उनकी बड़ी भूमिका रही हैं। इसलिए उनको राज्य आंदोलन के प्रणेता कहा जाता हैं। गोष्ठी के पश्चात् घंटाघर स्तिथ बड़ोंनी जी की प्रतिमा में बड़ोंनी जी को श्रद्धांजलि दीं।
इस अवसर पर बी डी रतूड़ी, दीपक गैरोला,हेम पंत,सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत,सुन्दर लाल सेमवाल, शिव प्रसाद सेमवाल, अनूप खत्री, रेखा मिंया, प्रताप कुँवर, उत्तम रावत, राजेंद्र बिष्ट,अशोक नेगी,सुलोचना ईष्टवाल,सरोज मेहर, मंजू रावत, प्रीति थपलियाल, के एल शाह, बिजेंद्र रावत, समीर मुंडेपी, राजेंद्र गुसाईं,राजेंद्र पंत आदि उपस्थित रहे।