Breaking News

नहीं रहे,टेड यूनियन नेता कामरेड दिनेश नौटियाल

हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट को किया अंगदान  

देहरादून । प्रख्यात टेड यूनियन ने डिफेंस यूनियन के पूर्व महासचिव एवं पेन्शनर्स एवं बरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के संरक्षक तथा कई सामाजिक संगठनों में सक्रिय रहे कामरेड दिनेश नौटियाल अब हमारे बीच नहीं रहे ।उन्होंने कल देर रात अपने नेहरू ग्राम स्थित अपने आवास में इस दुनिया को अलविदा कहा ,वे कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे थे ।उन्होंने अपने शरीर को‌ हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट को दान कर दिया था ।कामरेड नौटियाल आजीवन मजदूरों खासकर रक्षा कर्मचारियों के हकों के लिऐ लड़ते रहे ।उनकी ‌छवि ईमानदार एवं कर्मठ नेता रहे ।

उनके समाज के लिऐ दिये गये महत्वपूर्ण योगदान को सदैव याद किया जायेगा ।आज उनको बिदाई देने वालों में सैकड़ों लोग शामिल थे । उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी सहित डिफेंस इम्पाईज यूनियन ,सीआईटियू ने झण्डा चढा़कर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किया ।

इस अवसर पर सिपिआईएम राज्य सचिव मण्डल सदस्य सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,पछवादून सचिव राजेन्द्र पुरोहित ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,सीआईटियू के जि्लासचिव लेखराज ,उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल , रविन्द्र नौडियाल ,पीएसएम कै विजय भट़ट ,बिजिविएस के इन्देश नौटियाल ,डिफेन्स पूर्व नेता ताजवरसिंह रावत ,पूर्वर छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक भण्डारी तथा नवचेतना समिति की अध्यक्षा दीप्ति रावत आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे ।
अन्त में कामरेड नौटियाल का पार्थिव शरीर हिमालयन हॉस्पिटल को सौंपा गया ।