Breaking News

हालात से तंग आकर मजदूर ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी, परिवार में छाया मातम 

हाथरस। भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करने वाले मजदूर ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली। मजदूर हमीरपुर का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया।

22 मार्च को हाथरस के थाना सिकंदराराऊ की अगसौली चौकी अंतर्गत गांव भटीकरा स्थित आम के बाग में पेड़ पर 35 वर्षीय मजदूर उमाकान्त पुत्र देशराज निवासी इस्लामपुर थाना चिकासी हमीरपुर का शव लटका मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पीएम के लिए भेजा हैं।

उमाकान्त सुभाष निवासी डण्डेसरी के देव भट्ठा पर ईंट पथाई का काम करता था।  उसका बड़ा भाई,पत्नी व बच्चे भी साथ ही रहते हैं। युवक की मौत को लेकर चर्चा है कि हालात से तंग आकर उसने पेड़ से लटक कर आत्महत्या की है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। पोस्टमाटर्म रिपोर्ट से ही हत्या का कारण स्पष्ट होगा।