Breaking News

विश्व शांति के लिए तिब्बती समुदाय ने की नगर परिक्रमा

नैनीताल: जिला मुख्यालय नैनीताल में तिब्बती व भोटिया समुदाय की ओर से बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर नैनीताल शहर की शांति, तरक्की व खुशहाली के साथ ही विश्व शांति के लिए नगर परिक्रमा का विशेष आयोजन किया जा रहा है, परिक्रमा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

तिब्बती समुदाय द्वारा आयोजित नगर परिक्रमा को आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सुबह ठीक 7 बजे तिब्बती समुदाय के पवित्र धार्मिक स्थल बौध मठ से मठ प्रभारी लोबसंग फ ग्याल रिनपोचो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर परिक्रमा मठ सुख निवास से तल्लीताल, डीएम आवास, सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज, सेंट जोसेफ , गर्वनर हाउस, ऑल सेंट्स, शेरवुड कालेज, टैंकी बैंड, भराफाटोर, स्नो व्यू और होते हुए सुख निवास स्थित बौध मठ में समाप्त होगी।

इस दौरान बौध मठ के सभी पुजारियों की ओर से रास्ते  भर में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। नगर परिक्रमा के दौरान दोनों समुदायों के लोग अपने हाथ में भगवान बुद्ध की जीवनी पर लिखी पुस्तक को साथ लेकर चल रहे हैं। नगर परिक्रमा के चलते दिनभर तिब्बती व भोटिया माला बाजार दोनों ही पूरी तरह से बंद हैं।